विजटेक्स के सीईओ संजय शाह की हादसे दर्दनाक मौत, कंपनी के अध्यक्ष राजू दतला, गम्भीर रूप से घायल।
हैदराबाद , रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में लोहे का पिंजरा गिरने से अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी विजटेक्स के सीईओ संजय शाह और कंपनी के अध्यक्ष राजू दतला, गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान कंपनी के सीईओ संजय शाह की दर्दनाक मौत गई। कंपनी के अध्यक्ष की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी विजटेक्स के सीईओ संजय शाह और कंपनी के अध्यक्ष राजू दतला, कम्पनी की सिल्वर जुबली समारोह के दौरान एक लोहे के पिंजरे से ऊंचाई से नीचे उतारा जाना था। जब उन्हें नीचे उतारा जा रहा था तो इसी बीच पिंजरे की चेन का एक किनारा टूट गया, जिससे दोनों नीचे गिर गए।
बताया गया है कि, इस घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान कंपनी के सीईओ संजय शाह की मौत हो गई। कंपनी के अध्यक्ष राजू दतला की हालत गंभीर है। कंपनी की ओर से फिल्म सिटी इवेंट मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, विस्टेक्स ने रामोजी फिल्म सिटी में अपने कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था की थी और सिल्वर जुबली कार्यक्रम दो दिवसीय था।
विस्टेक्स एक इलिनोइस बेस्ड फर्म है, इसकी स्थापना 1999 में शाह ने की थी। जो राजस्व प्रबंधन समाधान और सर्विस प्रोवाइडर है। शाह ने लेह विश्वविद्यालय में विस्टेक्स फाउंडेशन और विस्टेक्स इंस्टीट्यूट फॉर एक्जीक्यूटिव लर्निंग एंड रिसर्च की भी स्थापना की है। कंपनी के ग्लोबल स्तर पर 20 ऑफिस हैं और 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं।
