दिल्ली , वक्फ संशोधन विधेयक-2025 अब कानून बन गया है। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। शनिवार को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून बन गया है।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में वक्फ संशोधन विधेयक-2025 का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया था। लेकिन भाजपा ने केंद्र सरकार के सभी घटकों को एकजुट करके विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाने में सफलता प्राप्त की।
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही केंद्र सरकार ने नए वक्फ कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लेकिन नया वक्फ कानून कब से लागू होगा इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस वक्फ संशोधन विधेयक-2025 को असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।