मौसम विभाग के पूर्वानुसार पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम के बदले मिज़ाज से ठंड का अहसास बढ़ गया है। आज सुबह से ही तेज़ तूफ़ान के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। कई जगह आंधी-तूफ़ान के कारण पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है। बिजली के खम्बे की तारे भी क्षतिग्रस्त होने से बिल्ली आपूर्ति ठप पड़ गयी है।
मौसम विभाग ने कल 17 अक्टूबर के लिए भी पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।