देहरादून 12 मई 2023,
महिला पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए गठित 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम ने भाजपा के सांसद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं। इसी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दोबारा भी बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगभग 20 दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किए गए हैं।