दहेज लोभीयो ने किया परेशान तो नव विवाहिता ने उठा लिया बड़ा कदम

दिनांक 07/09/2024 को थाना सहसपुर पर लेहमन अस्पताल विकासनगर से एक डैथ मैमो (फांसी लगाने सम्बंधी) मृतका- पूजा पाल पत्नी सन्नी पाल निवासी ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर दे0दून उम्र 24 वर्ष प्राप्त हुआ। डेथ मैमो की जांच के क्रम मे लेहमन अस्पताल में जाकर जानकारी की गई, मौके पर मृतका के परिजन, पति व ससुराल पक्ष मौजूद मिले

मृतका पूजा पाल उपरोक्त की शादी मात्र 06 माह पहले होना ज्ञात हुआ, मामला 07 वर्ष से पूर्व विवाहिता की मृत्यु से सम्बंधित होने के कारण मृतका का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट द्वारा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतका के पिता श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा मृतका के ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मृतका के साथ मारपीट व उसका उत्पीड़न करने, जिससे परेशान होकर उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या करने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मृतका के पति सन्निपाल, देवर मंनुपाल, अंसुल पाल, मुकेश पाल, ससुर मुकेश पाल, सास रेखा देवी, चाचा ससुर अरविंद पाल एवं चाची ससुर सविता देवी के खिलाफ मु0 अ0 स0 265/24 धारा 80 बी एन एस पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी विकास नगर द्वारा की जा रही है।

*नाम पता मृतका*

1- पूजा पाल पत्नी श्री सन्नी पाल पुत्री श्री विरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम जस्सोवाला, थाना सहसपुर दे0दून उम्र 24

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *