केदारनाथ से लौटते समय गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चालक सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
केदारनाथ से लौटते हुए गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग गिवाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमें सवार चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि भेजा।