देहरादून 26 मई 2023,
दिल्ली: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की त्रासदी से उभरने के पश्चात विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने आने वाले दिनों में कोरोना महामारी से भी बड़ी महाकारी आने के संकेत दिए हैं। उन्होने कहा है कि दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए, जो कोविड-19 से भी अधिक घातक हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अगली संभावित घातक महामारी का कारण बनने वाली बीमारियों की सूची में – इबोला, सार्स, जीका और ‘डिजीज एक्स’ नाम की बीमारी भी है जिसने सभी वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। बाल्टिमोर में जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल हेल्थ के शोधकर्ताओं ने बताया कि, यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि ‘डिजीज एक्स’ घटना होने की संभावना है।उन्होंने कहा कंबोडिया में एच5एन1 बर्ड फ्लू के मामलों की हालिया बाढ़ सिर्फ एक मामला है। दुनिया भर में विचार-विमर्श किया है और कई विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अगला ‘डिजीज एक्स’ इबोला और कोविड -19 की तरह जूनोटिक को भी रोगज़नक मनुष्यों द्वारा भी बनाया जा सकता है।