November 9, 2025

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर कुब्बावाला मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया,

Mumbai 11 July 2025,

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर कुब्बावाला मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया और उसे यहां मुम्बई में गिफ्तार कर लिया गया। मुस्तफा के खिलाफ 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। कुब्बावाला मुस्तफा को यूएई में हिरासत में लिया गया। 19 जून 2025 को अबू धाबी एनसीबी ने उसे भारत को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मुंबई पुलिस की टीम 7 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुई और कुब्बावाला मुस्तफा को 11 जुलाई को हथकड़ी लगाकर भारत लाया गया।

कुब्बावाला सांगली ड्रग फैक्ट्री मामले में पुलिस को वांछित था। उक्त फैक्ट्री में ड्रग्स का निर्माण होता था। आरोप है कि इसका संचालन अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर कुब्बावाला मुस्तफा यूएई से करता था विशेष टीम ने बलराज कटारी को कार में ड्रग्स लेकर फैक्ट्री से निकलते रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद जब टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा तो अंदर से केमिकल की तेज गंध आ रही थी. टीम ने वहां तैयार केमिकल और चौदह किलो एमडी जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जब्त किए गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ रुपये थी। मामले में सुलेमान शेख को मुंबई एटीएंडटी ने मौके से पकड़ा. सुलेमान ड्रग तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.