October 31, 2025

अजय मिश्र टेनी का विरोध राज्यसभा और लोकसभा में हुआ।

देहरादून 16 दिसंबर 2021,

दिल्ली: लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी रिपोर्ट आने मीडियाकर्मी से विवाद करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का विरोध राज्यसभा और लोकसभा में हुआ। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है। विपक्ष ने राज्यसभा में अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की आवाज उठाई।

बताया जा रहा है कि हाईकमान उनकी बदमिजाजी से नाराज है। उधर, टेनी के बेटे को लखीमपुर किसान हिंसा में साजिशकर्ता बताए जाने से भी पार्टी की बदनामी हुई है। पार्टी के भीतर भी मंत्री के व्यवहार को लेकर नाराजगी है।

राहुल गांधी और कई सांसद लखीमपुर हिंसा मामले पर बहस के लिए लोकसभा में नोटिस देते हुए टेनी के इस्तीफे की मांग की है। हालांकि, स्पीकर ने सभी नोटिसों को खारिज कर दिया। राहुल ने जब प्रश्नकाल में खीरी हिंसा मामले पर बोलना शुरू किया तो सभापति ओम बिरला ने प्रश्नकाल के फॉर्मेट के मुताबिक व्यवहार करने को कहा।

मंत्री अजय कुमार मिश्र की बर्खास्तगी की मांग कर रही कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सामने आए। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आरोपी मंत्री के आगे सुरक्षा घेरा बनाकर खड़ी हुई है। खड़गे ने कहा कि हमने दोनों सदनों में लखीमपुर हिंसा पर चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन चर्चा का मौका नहीं मिला। अगर सरकार टेनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो यह मान लिया जाएगा कि पीएम मोदी ही टेनी को बचा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *