उत्तर प्रदेश में 28 किलो विस्फोटक पुलिस ने किया बरामद।
High Angle View Of Judge Gavel And Handcuffs On Wooden Desk
देहरादून 16 जनवरी 2022,
उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर पुलिस पूरे यूपी में अभियान चला रही है। वाहनों की चेकिंग में पुलिस को शनिवार को कानपुर में जहां 50 लाख रुपया मिला, वहीं रविवार को जििला बांदा में वाहन चेकिंग के दौरान 28 किलो विस्फोटक मिलने से खलबली मच गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद विस्फोटक का प्रयोग चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने के लिए किया जाता। विस्फोटक के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
चिल्ला थाना जिला बांदा पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान पैलानी रोड पर फतेहपुर के जाफरगंज निवासी जाकिर हुसैन, हामिद हुसैन, मर्दन नाका (बांदा) निवासी शहीद पुत्र हाजी को गिरफ्तार किया है।
इनके पास 28 किलोग्राम विस्फोटक, 196 अदद फ्यूज, 500 ग्राम सुतली सहित 14850 रूपये व चार मोबाइल बरामद हुए। टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, जनक कुमार यादव, गुलाब गुप्ता आदि शामिल थे।
