उत्तराखंड कांग्रेस का दिवसीय “संकल्प सत्याग्रह”।
देहरादून 26 मार्च 2023,
उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा तानाशाह सत्ता द्वारा लगातार की जा रही लोकतंत्र की हत्या तथा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में आज देहरादून के गाँधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर एक दिवसीय “संकल्प सत्याग्रह” किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह आर्येद्र शर्मा, विधायक अनुपमा रावत गरिमा सोनी लालचंद शर्मा महानगर अध्यक्ष गोगी मथुरा दत्त जोशी सूर्यकांत धस्माना आदि अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने आज कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए रविवार को संकल्प सत्याग्रह से देशभर में पार्टी मजबूत हुई है।यह सत्याग्रह नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,पूर्व अध्यक्ष विधायक प्रीतम सिंह ,गणेश गोदियाल की अगुवाई में किया गया है ।
महर्षि ने कहा कि रविवार को पूरे देश की भांति कांग्रेस के साथ उत्तराखंड की जनता ने भी अपनी राय जाहिर कर सीधा संदेश दे दिया कि लोकतंत्र को कुचलने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ सवाल ही तो पूछा था, उन्हें लोकसभा से बेदखल करने की भाजपाई जितना प्रसन्न हो जाएं, उनकी प्रसन्नता ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है।
