देहरादून 15 मई 2022,
राजस्थान: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के ” नव संकल्प चिंतन शिविर” के अन्तिम दिन कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें लोगों के साथ अपने संबधों को मजबूत करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों पर हमलावर होते हुए कहा कि,आज देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है। नरेंद्र मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की। बेरोजगारी आज से ज्यादा कभी भी नहीं रही है। ये उनके आंकड़े हैं, हमारे आंकड़े नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो रोजगार पैदा करती है उस रीढ़ की हड्डी को नरेंद्र मोदी जी ने, बीजेपी की विचारधारा ने तोड़ दिया है। नोटबंदी, जीएसटी यह लागू करके, पूरा फायदा दो से तीन उद्योगपतियों को देकर सरकार ने देश के युवाओं की भविष्य को नष्ट कर दिया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “आने वाले समय में देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाएगा। एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई। यूक्रेन में युद्ध हो रहा है। ऐसे में आने वाले समय में महंगाई जबरदस्त तरकी से बढ़ेगी। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार नहीं है। बीजेपी जिम्मेदार है, सरकार जिम्मेदार है।”
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा, हमारी भी जनता के साथ खड़े होने की जिम्मेदारी है। हमें जनता की ओर ध्यान देना पड़ेगा। जनता के पास हमे जाना पड़ेगा। सिर्फ हमारे लिए नहीं। देश के लिए। प्रेस में पूरा डिस्कशन। कांग्रेस पार्टी की पोजिशन के बारे में होता है। उन्होंने कहा कि हमें बिना सोचे जनता के बीच जाना चाहिए जो उनकी समस्या है उसे समझना चाहिए, हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन था उस कनेक्शन को फिर से बनाना पड़ेगा। जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है। लेकिन ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम संघर्ष के रास्ते चल कर ही किया जा सकता है।