पीआरडी जवानों का प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से मिला।
देहरादून, 07 जुलाई 2022,
उत्तराखंड: पीआरडी के माध्यम से पूरे कोविड काल में अपनी सेवाएं एसडीआरएफ में सेवाएं दे रहे पीआरडी जवानों का प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से मिला, और अपनी समस्या से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 62 जवानों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला युवा कल्याण,अधिकारियों व सचिवालय के धक्के खाने के बाद वेतन पाने में असमर्थ हुए हैं। वेतन नहीं मिलने से परिवार के आर्थिक हालात बिल्कुल खराब हो गए हैं।
पीआरडी जवानों की समस्याओं के संबंध में कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धस्माना ने जिलाधिकारी देहरादून राजेश कुमार, एसडीआरएफ कमांडेंट मणि कांत मिश्रा व अपर सचिव अभिनव कुमार से वार्ता की। उपाध्यक्ष धस्माना ने फिर एसडीआरएफ के कमांडेंट मणि कांत मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि जिन 62 जवानों का भुगतान नहीं हुआ उनकी सेवा वृद्धि का प्रस्ताव शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए लंबित है। इस पर फिर धस्माना ने अपर सचिव युवा कल्याण अभिनव कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि वे तत्काल इसका परीक्षण कर कार्यवाही करेंगे व इन जवानों का वेतन जारी हो सुनिश्चित करेंगे । कांग्रेस नेता धस्माना ने एसडीआरएफ कार्यालय से शासन को भेजा पत्र मंगवा कर अपर सचिव अभिनव कुमार को भेज कर तत्काल कार्यवाही की मांग की।
उपाध्यक्ष धस्माना ने पीआरडी जवानों को आश्वस्त किया कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनका भुगतान नहीं हुआ तोराज्य सचिवालय पर धरना देंगे।
