पूर्व सैनिक , सैनिक विधवाएं गृह कर में छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन करें।
देहरादून 15 दिसम्बर 2022,
(जि.सू.का), देहरादून जनपद के नगर निगम,नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में में निवास करने वाले सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिक , सैनिक विधवाएं गृह कर में छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं । इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ले०कर्नल (अप्रा० ) सी.बी.एस. बिष्ट ने बताया है कि, जनपद के सशस्त्र सेनाओं के हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक , सैनिक विधवायें जो नगर निगम,नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में स्वयं के मकान में निवासित हैं। यदि वित्तीय वर्ष 2022 -23 के गृह कर में छूट चाहते हैं तो वे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून से आवेदन पत्र प्राप्त और जमा कर सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
