पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाएं , जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय देहरादून में अपने अभिलेख यथाशीघ्र दर्ज/दुरस्त करा दें
देहरादून 30 जून 2022
उत्तराखंड: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून सी0बी0एस0 बिष्ट ले0 कर्नल (अ0प्रा0) ने बताया कि देहरादून जिले के जिन पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं के पेंशन पटटे (पेंशन पेमेन्ट आर्डर) में पत्नी/उत्तराधिकारी का नाम और जन्म तिथि अभी तक अभिलेखों में दर्ज नहीं हुई है। ऐसे पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाएं , जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय देहरादून के माध्यम से अपने अभिलेख यथाशीघ्र कार्यालय में दर्ज/दुरस्त करा दें।
