देहरादून 06 मार्च 2023,
ब्रिटेन : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ब्रिटेन में व्याख्यान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर बर्बर हमले हो रहे हैं। जो सवाल करता है उस पर हमले होते हैं। मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि हमने एक दशक ऐसे ही गंवा दिया है। भारत में अनलिमिटेड करप्शन था,यह सब उन्होंने विदेशों में कहा। राहुल ने आगे कहा- जब मोदी जी कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ तो क्या यह हर भारतीय का अपमान नहीं है? उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने देश का अपमान नहीं किया है। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा।