October 31, 2025

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया।

देहरादून 9 फरवरी 2023,

रुद्रप्रयाग : जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी सुना। श्री बहुगुणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनमानस तक पहुंचायें।

भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि, पार्टी में जिला और मंडलों की जिम्मेदारी लेने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए मिलने वाले दिशानिर्देशों के अनुरूप बूथ स्तर तक सरकार व संगठन की जानकारी को पहुचाना है।प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौस्तुभा नंद जोशी ने 18 फरवरी से 25 फरवरी तक जनपद के सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक को संपन्न करने के निर्देश दिए।

G 20पर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने G 20पर विस्तृत चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने बैठक की रूप रेखा को रखा । इस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी ने सरकार द्वारा विधान सभा क्षेत्र में हुए कार्यों का उल्लेख किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जिला पंचायत की योजनाओं की उपलब्धियों को रखा ।

इस दौरान सह प्रभारी रघुबीर बिष्ट, भाजपा जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल विजय कपरवाण, वाचस्पति सेमवाल,शकुंतला जगवाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम पटवाल, चंडी प्रसाद भट्ट,जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, सहित सभी प्रदेश कार्य समिति सदस्य,पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चन सिंह रावत जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारणी सदस्य, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला विशिष्ट आमंत्रित सदस्य,सभी मण्डल अध्यक्ष,महामंत्री, मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *