मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की एटीएम युक्त पांच वित्तीय साक्षरता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
 
        देहरादून 20 सितंबर 2021, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के नवम वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के एटीएम युक्त 5 वित्तीय साक्षरता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वित्तीय समावेशन एवं डिजिटल इंडिया मिशन को सुदृढ़ बढ़ाने की दिशा में यह सराहनीय कदम है। ऐसे कार्यों से राज्य की जनता को वित्तीय साक्षर बनाने एवं एटीएम के माध्यम से लेनदेन करने से डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। ग्रामीण बैंक की एटीएम वाहनों से सुदूर क्षेत्रों में जनता को लेनदेन करने तथा एटीएम संचालित करने संबंधी जागरूकता भी पैदा होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी ऋण योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए सुदूरवर्ती इलाकों में कैंप लगाए जायें।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                