वन्य जीव द्वारा हमला होने पर इसकी जिम्मेदारी संबंधित वनाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी की होगी।
 
        देहरादून 04 अप्रैल 2022,
देहरादून; उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव के बीच संघर्ष की बढ़ती घटनाओं पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए वन अधिकारियों के साथ सचिवालय मैं बैठक की है। इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये, कि गुलदार एवं अन्य वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से एक टास्क फोर्स बनाया जाय।
मुख्यमंत्री धामी ने वन्य जीव द्वारा हमला किये जाने की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि यदि किसी क्षेत्र में किसी बच्चे पर गुलदार हमला करता है, तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के वनाधिकारी एवं डीएफओ की जिम्मेदारी तय की जाय। गुलदार के मानव आक्रमण से संबंधित चिन्हित स्थानों के लिए एक्शन प्लान बनाया जाय।
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि “वनों के संरक्षण, भूस्खलन को कम करने के लिए वन विभाग द्वारा इनोवेटिव प्रयास किये जाएं। इनोवेटिव कार्यों के लिए वन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिया जाय। जंगली जानवरों से किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाय।” ।
इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव एसएस संधू और वन विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

 
                         
                 
                 
                