November 2, 2025

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

देहरादून 1 7 फरवरी 2023,

(जि.सू.का),उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी  देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजावाला, सहसपुर, देहरादून में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में  वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को मोटर वाहन अधिनियम, साइबर कानून, साइबर फ्राड, नशे की समस्या, जमानत, बंध पत्र, विचारण आदि से सम्बन्धित प्रावधानों के सम्बंध में जानकारी दी गई।

शिविर में आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी  देहरादून के छात्रों द्वारा दहेज उत्पीड़न, लैंगिक समानता, विभिन्न सामाजिक कुरितियों एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध इत्यादि विषयों पर कुल 05 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये, साथ ही छात्रों द्वारा कविता एवं भाषण आदि के माध्यम से भी महिलाओं एवं शोषित वर्गों के अधिकारों, शिक्षा का महत्व, लोक अदालत की भूमिका इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में भी आमजन को जागरूक किया गया। उक्त शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उपस्थित आमजन का उपचार किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया, समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा स्टाल लगाकर आमजनता को अपने विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

शिविर में एस.डी.एम विकासनगर विनोद कुमार, डा० राम करण सिंह, कुलपति इक्फाई विश्वविद्यालय, तपन चंडोला, विभागाध्यक्ष इक्फाई विश्वविद्यालय, सुनील कुमार, अध्यक्ष विधि इकाई, इक्फाई विश्वविद्यालय, देहरादून, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्ता श्रीमती कमला, नाजमा परवीन एवं कु० दीक्षा आदि उपस्थित रहें। शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया तथा नुक्कड नाटक, काव्यपाठ एवं भाषण के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.