संपत्ति क्रय-विक्रय मामले में अट्ठारह लाख अड़सठ हजार रुपए से अधिक राजस्व की चोरी पकड़ी।
देहरादून 07 मई 2023,
देहरादून रजिस्ट्रेशन कार्यालय में संपत्ति क्रय-विक्रय करते समय निर्धारित शुल्क के स्टांप लगाए गए या नहीं इसकी जांच करने पर लगभग अट्ठारह लाख अड़सठ हजार रुपए से अधिक राजस्व की चोरी पकड़ी गई है।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच करने पर पाया गया कि लगभग अट्ठारह लाख अड़सठ हजार रुपए से अधिक धनराशि की, स्टांप ड्यूटी में कमी पाई गई, जिसपर आठ लाख पेंतालिस हजार रुपए धनराशि का अर्थदंड एवं छः लाख चोबीस हजार रुपए धनराशि ब्याज सहित कुल तेंतीस लाख छियालिस हजार रुपए धनराशि जमा कराने हेतु संबंधित व्यक्तियों को नोटिस प्रेषित किए गए हैं।
उक्त धनराशि निर्धारित समय अवधि पर जमा ना कराए जाने पर संबंधिततों पर 10% अतिरिक्त धनराशि जमा करवाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने भूमि -संपत्ति क्रेता विक्रेताओं को सलाह दी है कि, संपत्ति क्रय/विक्रय करते समय निर्धारित शुल्क जमा कराएं जांच होने पर 4 गुना अधिक जुर्माने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाती हैं जिससे संबंधितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
