देहरादून 05 अप्रैल 2023,
पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के सम्बंध में “राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा- जनपद देहरादून” के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सिंह रावत के नेतृत्व में पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह से मुलाकात की।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व प्रतिपक्ष नेता से प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के सम्बंध में समर्थन और सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रदेश महिला मोर्चा से बबीता रानी व जया नौटियाल, रोहित जोशी, अनुसुइया जुगरान, राकेश रावत, अमित ममगाई, नागेश प्रसाद नौटियाल, राजेंद्र रावत व अन्य उपस्थित रहे।