देहरादून 23 दिसंबर 2021,
पंजाब : वृहस्पतिवार को लुधियाना कोर्ट में विस्फोट में दो की मौत और चार के जख्मी होने का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक कोर्ट के वॉशरूम में हुआ। विस्फोट से एक दीवार भी टूट गई है।
विस्फोट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि 12 बजकर 22 मिनट पर कोर्ट की तीसरी मंजिल पर धमाका हुआ। आज वकीलों की हड़ताल के चलते वहां भीड़ नहीं थी। ऐसे में बड़ी अनहोनी टल गई।
विस्फोट के बाद अदालत परिसर में अफ़रा तफरी मच गई। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। कोर्ट कांप्लेक्स में हुए विस्फोट को सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर माना जा रहा है। अभी पुलिस ये देख रही है कि घटना में कुल कितने लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। विस्फोट के कारणो का पता नहीं चल पाया है।