देहरादून 17 अक्टूबर 2021,
नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने रविवार की जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुएकहा कि ,यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा जिले में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। ये हत्याएं ऐसे समय हुई हैं जब पुलिस ने दावा किया है कि उसने पिछले सप्ताह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्या में शामिल तीन आतंकवादियों को गत 24 घंटे के भीतर मार गिराया है. भाजपा ने इन हत्याओं की निंदा की है।
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने भी हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि पूरी तरह विशुद्ध आतंकवाद बताया है।