देहरादून 02 फरवरी 2022,
उत्तराखंड: चुनाव संचालन समिति उत्तराखंड संयोजक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में चुनाव प्रचार किया और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र और हरिद्वार शहर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी बताया। उन्होंने बसपा द्वारा उम्मीदवार बदले जाने को साज़िश बताते हुए प्रश्न पूछा कि बसपा बताये की उनका, बीजेपी को हराना लक्ष्य है या कांग्रेस को। ‘
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत चुनाव लड़ रही हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत यहां से चुनाव लड़ चुके हैं, यद्यपि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं था।
उत्तराखंड भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए रावत ने कहा कि हरिद्वार में नशे और कुशासन का बड़ा बोलबाला हो गया है। यहां पर परिवर्तन बहुत जरूरी हो गया है । उन्होंने कहा कि मैंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा है कि ‘लगो और जीतो हरिद्वार। ‘ ऐसा सिर्फ हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड की यही स्थिति है।
अपने संबोधन में जनता से वायदा किया कि, सत्ता में आने पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े सरकारी अस्पताल, दो स्कूल, दो स्टेडियम बनवाए जाएंगे। इसके अलावा सत्ता में आते ही पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ,राज्य में मुख्यमंत्री रहते हुए सबसे अधिक कार्य उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कराए थे। उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत को बहुमत से जिताने की अपील की है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में चहुमुखी विकास कार्य हुए हैं। कांग्रेस की सरकार में महंगाई कंट्रोल में थी। लेकिन भाजपा सरकार में महंगाई बेलगाम हो गई है।