देहरादून 03 जुलाई 2022,
उत्तराखंड: जिला आबकारी विभाग देहरादून की टीम द्वारा मसूरी में शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक दुकान में ₹220 में बीयर विक्रय की जा रही थी। जबकि बीयर का एमआरपी मूल्य ₹160 था। दुकान पर बिलिंग मशीन, रेट लिस्ट एवं टोल फ्री नंबर तथा संबंधित आबकारी निरीक्षक का नंबर चस्पा नहीं किया गया था । दुकान के निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर उक्त बियर की दुकान का टीम द्वारा 60 हजार रूपये का चालान किया गया।
टीम द्वारा उक्त दुकान के अनुज्ञापी एवं विक्रेता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे भविष्य में जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। दुकान में ‘‘यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है’’ का पोस्टर बैनर ठीक प्रकार से चस्पा होना चाहिए।