पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के मैनागुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 45 से अधिक घायल हो गए हैं। मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि मौके पर कई एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची है। लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर बाहर निकाला जा रहा है।
इस बीच, गुनीत कौर, चीफ पीआरओ, नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, गुवाहाटी ने कहा, “दुर्घटना शाम 5 बजे के आसपास डोमोहानी और न्यू मयनागुरी में हुई। लगभग 10 कोच प्रभावित हुए। उन्होंने मृतक के लिए 5 लाख रुपये,गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये व मामूली चोटों के लिए 25,000 रुपये मुवावजे कि घोषणा की । उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।