देहरादून 09 मार्च 2022,
शेयर बाजार :बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त हासिल की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.29 फीसदी बढ़कर 54,647.33 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) ऊपर 16,345.35 पर बंद हुआ।
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,48,35,078.65 करोड़ रुपये हो गया। मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स में तेजी आई है। बैंक -1.98 फीसदी,ऑटो – 2.85 फीसदी,फाइनेंस सर्विस 2.04 फीसदी, एफएमसीजी 1.41 फीसदी, आईटी – 1.10 फीसदी , मीडिया 4.05 फीसदी, फार्मा 1.67 फीसदी, पीएसयू बैंक 1.92 फीसदी,प्राइवेट बैंक 1.97 फीसदी, रियल्टी 3.05 फीसदी, सेक्टर्स में बढ़त आई है।