देहरादून 28 जनवरी2022,
उत्तराखंड: सितारगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ऊधमसिंह नगर से वृहस्पतिवार को भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा उनके साथ उपस्थित थे। सौरभ बहुगुणा सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं, तथा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र हैं। विजय बहुगुणा भी सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं।
विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्रित्व काल और उनके बाद सौरभ बहुगुणा के विधायक निर्वाचित होने के बाद अब तक सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। सितारगंज बस अड्डा, डिग्री कॉलेज, आईटीआई, सिरसा रोड मुख्य हैं।