आर्मी चीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
देहरादून 16 दिसंबर 2021,
दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बना दिया गया है। उन्होंने ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष का पदभार संभाला लिया है।चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के स्थान पर चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, थल सेना, वायुसेना और जल सेना के तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही अगले सीडीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस पद की रेस में सबसे आगे सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का नाम है।
इस मामले के जानकारों का कहना है केंद्र सरकार इंडियन आर्मी, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ कमांडरों की एक समिति बनाएगी। तीनों सेनाओं से अगले दो से तीन दिनों के भीतर मिलने वाली अनुशंसा के आधार पर समिति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भेजा जाएगा।
