October 31, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी पर अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्थापित:जिलाधिकारी सोनिका ने दिए थे निर्देश।

देहरादून 30 अप्रैल 2023,

(जि.सू.का), जिलाधिकारी सोनिका द्वारा त्यूनी चकराता के निरीक्षण के दौरान बीमार व्यक्तियों के साथ आए तीमारदारों एवं महिलाओं ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा न होने के फलस्वरूप बीमार व्यक्तियों विशेषकर धात्री महिलाओं को विकासनगर एवं देहरादून शहर आना पड़ता है। जिससे धन एवं समय की बर्बादी के साथ ही दुर्गम क्षेत्र होने के चलते सफर जोखिम भरा रहता है। जिस पर जिलाधिकारी सोनिका ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा मुहैया कराने के आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्थापित कर दी गई है। जिसका आज शुभारम्भ हो गया है प्रथम दिवस में 7-8 रोगियों की जांच परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को बधाई दी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनपद देहरादून का त्यूनी क्षेत्र जिला मुख्यालय देहरादून से 180 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से यहां निवास करने वाले सैकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मांग की गई थी किन्तु समाधान नहीं हो सका, लेकिन जब यह प्रकरण स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनिका के सम्मुख रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द त्यूनी पर अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्थापित करवाने का आश्वासन देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी की इस पहल एवं सराहनीय कार्य पर क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने जनता से किए गए वादों को पूरा कर संवेदनशील अधिकारी का परिचय देते हुए लोगों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति विश्वास बढाया है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चौहान, सोनोेलाॅजिस्ट डाॅ के.एस चौहान, सीएचसी प्रभारी चकराता डाॅ विक्रम चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूीन के प्रभारी डाॅ नरेन्द्र राणा सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.