भाजपा केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा पर जल्द ही फैसला ले सकती है।
 
        
देहरादून 12 अक्टूबर 2021,
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र द्वारा लखीमपुर में प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलने के मामले में योगी आदित्यनाथ व सभी भाजपा नेता ‘कानून अपना काम कर रहा है’ और ‘भाजपा पुलिस पर कोई दबाव नहीं डाल रही’ जैसे बयान दे रहे थे। पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के बयान से पार्टी के रुख में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से किसानों को कुचले जाने का मामला आपराधिक से कहीं अधिक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। सोमवार को महाराष्ट्र में बंद और विपक्ष के देशभर में प्रदर्शन का यही निष्कर्ष है। समझौता हो जाने के बावजूद किसान भी अब मिश्र के इस्तीफे पर अड़ गए हैं। ऐसे में जनता में बन रही धारणा के मद्देनजर पार्टी मिश्र पर जल्द कोई फैसला ले सकती है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                