देहरादून14 मई 2022 ,
दिल्ली: विधि एवं कानून मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि,भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 उपनियम (1) के अन्तर्गत महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में नों न्यायाधीशों के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।
(1) सुश्री तारा वितस्ता गंजू, (2) श्रीमती मिनी पुष्कर्ण, सर्वश्री (3) विकास महाजन, (4) तुषार राव गेडेला, (5) श्रीमती मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, (6) सचिन दत्ता, (7) अमित महाजन, (8) गौरांग कांत और (9) सौरभ बनर्जी को दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर नियुक्तियां दी हैं। सभी न्यायाधीशों की नियुक्ति वरिष्ठताक्रम में की गई है, जो उनके कार्यभाल संभालने के तिथि से प्रभावी होगी।
दिल्ली उच्च न्यायालय की नियुक्तियों के साथ देश के अन्य उच्च न्यायालयों में पांच न्यायाधीशों को अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
1,सुश्री अनन्या बंद्योपाध्याय, न्यायिक अधिकारी कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश , 2.श्रीमती राय चट्टोपाध्याय, न्यायिक अधिकारी कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश , 3.श्री शुभेंदु सामंत, न्यायिक अधिकारी कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश ,4.श्री सचिन सिंह राजपूत, अधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश , 5.श्रीमती शोबा अन्नम्मा ईपेन, अधिवक्ता केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए हैं। ये नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।