विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने सख्त कोविड प्रोटोकॉल दिशा निर्देश जारी किए।
 
        देहरादून 08 जनवरी 2022,
दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने सख्त कोविड प्रोटोकॉल दिशा निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने बताया कि 690 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा । 
*15 जनवरी तक रैली, रोड़ शो और पदयात्रा पर रोक होगी
*15 जनवरी के बाद आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी होंगे।
*सुविधा ऐप्स  के जरिए राजनीतिक दल रैली की इजाजत ले सकेंगे।
*सीविजिल ऐप पर किसी भी गड़बड़ी की फोटो या वीडियो को डाला जा सकेगा। सौ मीनट के अंदर आयोग कार्रवाई करेगा।
*नौ यौयर  ऐप पर सभी अपराधिक उम्मीदवारों को जानकारी देनी होगी।
सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी।
*वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार होगा।
*घर-घर जाकर केवल पांच लोग प्रचार कर सकेंगे.
*हर रैली से पहले उम्मीदवार से शपथ पत्र लिया जाएगा.
 बाद में नए निर्देश जारी होंगे।
*जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक होगी।
*कोविड नियमों के उल्लंघन पर महामारी एक्ट, एनडीएमए और आईपीसी धाराओं के तहत कार्रवाई होगी।
*80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से वोट करने की सुविधा होगी. वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।
*चुनाव में सभी पात्र अधिकारियों को प्रीकोशनरी डोज लगाई जाएगी।
चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान होंगे। पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                