देहरादून 16 मार्च 2023,
दिल्ली: अडानी विवाद पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की मांग को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाई। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, हमारी अडानी समूह पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी गठित करने की मांग है लेकिन ये सरकार मान नहीं रही इसलिए आज हमने मानव श्रृंखला बनाई। जब उनके पास बहुमत है तो वो जेपीसी के लिए क्यों डर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज टि्वटर के माध्यम से बताया है कि, मैंने सदन में स्पीकर से कहा कि मैं सदन में बोलना चाहता हूं। सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है तो मुझे अपनी बात रखने का हक है। मैं स्पष्ट नहीं कह सकता पर मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे। मैं आशा करता हूं कि कल मुझे सदन में बोलने दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने आगे बताया,आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया। उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो।ये पूरा मामला भ्रमित करने का मामला है। सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये तमाशा खड़ा किया है।
भारतीय जनता पार्टी का पलटवार
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि, जब देश की हित की बात होती है तो कोई चुप नहीं बैठ सकता। राहुल गांधी या कांग्रेस नेता अपने हिसाब से जो बोलते हैं वो उनकी मर्जी है लेकिन देश को गाली देने और बदनाम करने का किसी को अधिकार नहीं है।राहुल गांधी जो बोलते हैं उससे कांग्रेस को ही नुकसान होता है।