देहरादून 19 नवंबर 2022,
देश की पूर्व प्रधानमंत्री लोह महिला इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती के अवसर पर नेताओं सहित अनेक संगठनों ने देशभर में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर दिल्ली के शक्ति स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इंदिरा गांधी की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
देश की पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर नेताओं सहित देशभर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके 105वें जन्मदिन के अवसर पर हम याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, इंदिरा गांधी साहस की पर्याय थीं – उन्होंने अमीरों के एकाधिकार को तोड़ दिया, गरीबों की देखभाल की और भारत के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए शक्तिशाली राष्ट्रों को ललकारा।