देहरादून 10 मार्च 2022,
देहरादून: उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित हुए तीनों प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं इससे राजनीतिक पार्टियों को जबरदस्त झटका लगा है यद्यपि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की है । इसके साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाकर मिथक तोड़ दिया है । मिथक यह है कि उत्तराखंड में हर पांच साल में सत्तारूढ़ पार्टी हारती है और विपक्षी पार्टी को सत्ता मिलती है।
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था परंतु पुष्कर सिंह धामी अपनी ही परंपरागत सीट खटीमा से चुनाव हार गए हैं। वह लगभग 6000 वोटों से चुनाव हारे हैं भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा झटका है । अब आगे भाजपा हाईकमान किसको मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करता है यह कहना अभी मुश्किल है।
उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। हरीश रावत करीब 14 हजार वोटों से हार गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के खेमे में निराशा छा गई है। उत्तराखंड की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत चुनाव जीत गई हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के लिए यह राहत की बात है।
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर मैदान में उतारा था। परंतु विधि इस चुनाव में हार गए हैं इसके साथ ही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का पूर्णतया सफाया हो गया है।