गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में देहरादून जिला खेल विभाग द्वारा “क्राॅस कन्ट्री दौड़ ” का आयोजन किया गया।
 
        देहरादून 01 अक्टूबर 2022,
गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में देहरादून जिला खेल विभाग द्वारा 01 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 07ः00 बजे से अन्डर-14 ,व अन्डर -18 बालक एवं बालिका, महिला एवं पुरूष ओपन ,व वैटरन पुरूष 40 आयुवर्ग में “क्राॅस कन्ट्री दौड़ ” का आयोजन पवेलियन ग्राउन्ड से किया गया।
उक्त दौड़ पवेलियन ग्राउन्ड से प्रारम्भ होकर कनक चौक, बहल चौक, ब्रहमकमल चौक स्काॅलर्स होम स्कूल, मसूरी डाईवर्जन से वापस होते हुये स्काॅलर्स होम स्कूल, ब्रहमकमल चौक, दिलाराम चौक, काॅग्रेस भवन से कनक चौक होते हुये वापस पवेलियन ग्राउन्ड में समाप्त हुई। दौड़ के प्रत्येक वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गुरूफूल सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रशिक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
“क्राॅस कन्ट्री दौड़” कार्यक्रम में डाॅ0 धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट संयुक्त निदेशक खेल, प्रमोद पाडे युवा कल्याण विभाग, दीपक रावत उप क्रीड़ा अधिकारी, रविन्द्र भण्डारी उप क्रीड़ा अधिकारी, अमित कटारिया सहायक प्रशिक्षक, प्रदीप सिंह सहायक प्रशिक्षक, श्रीमती माधुरी ज्याला सहायक प्रशिक्षक, अविनाश कुंवर सहायक प्रशिक्षक व समस्त प्रशिक्षक जिला खेल कार्यालय, देहरादून आदि उपस्थित थे।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                