देहरादून 02 मई 2022,
उत्तराखंड; भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा सीट सहित अन्य राज्यों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। 31 मई को मतदान और 03 जून को मतगणना होगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तिथि घोषित करते हुए कहा कि ब्रजराजनगर (ओडिशा), थ्रीक्काकारा (केरल) और चंपावत (उत्तराखंड) विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 31 मई को होंगे। मतों की गिनती 03 जून को होगी। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही संबन्धित चुनाव क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
चंपावत विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट खाली की है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर भी कमजोर बूथों पर काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है।