December 15, 2025

डेंगू की दवा तैयार करने में वैज्ञानिकों को मिली सफलता , देश के 20 मेडिकल कॉलेजों में होगा ट्रायल।

देहरादून 20 अक्टूबर 2021,

लखनऊ: डेंगू पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने डेंगू की दवा तैयार कर ली है। केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों को को यह सफलता हाथ लगी है। अब दवा का मेडिकल कॉलेजों में ट्रायल किया जाएगा।

अभी तक डेंगू के इलाज की कोई सटीक दवाई नहीं है। लक्षणों के आधार पर इसका इलाज किया जाता है। अब वैज्ञानिक डेंगू की दवा बनाने में कामयाब हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मरीजों पर दवा का क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति भी मिल गई है। देश के 20 केंद्रों में 10 हजार डेंगू मरीजों पर ट्रायल किया जाना है।

इनमें जीएसवीएम, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के साथ आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज भी शामिल किया जाएगा। हर केंद्र 100 मरीजों पर दवा का ट्रायल करेगा। सूत्रों की मानें तो मुंबई की एक बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी दवा को तैयार करने में जुटी थी।

यह दवा पौधों पर आधारित है। इसे ‘प्यूरीफाइड एक्यूस एक्सट्रैक्ट आफ कुक्कुलस हिरसूटस’ (एक्यूसीएच) कहा जा रहा है। दवा की प्रवृत्ति एंटी वायरल है। दवा की लैब टेस्टिंग और चूहों पर प्रयोग के नतीजे सफल रहे हैं। कंपनी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से ह्यूमन ट्रायल की अनुमति भी मिल गई है

देश के 20 मेडिकल कॉलेजों में ट्रायल की तैयारियां चल रही हैं। इनमें कानपुर, लखनऊ, आगरा, मुंबई, थाणे, पुणे, औरंगाबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, मंगलोर, बेलगाम, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, विशाखापटनम, कटक, खुर्दा, जयपुर और नाथवाड़ा शामिल हैं।

एसएनएमसी के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने कहा, ‘अभी तक इस बारे में किसी फार्मास्युटिकल कंपनी ने ट्रायल के लिए संपर्क नहीं किया है। शासन स्तर से भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। ट्रायल के लिए कंपनी और मेडिकल कॉलेज के बीच अनुबंध किया जाता है। सरकार की अनुमति लेनी भी जरूरी है।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.