देहरादून 05 मार्च 2022,
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नमक के नाम पर वोट मांगने
वाले बयान पर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी की जोरदार आलोचना करते हुए हमला बोला है। नमक वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कटु आलोचना की है और कहा कि, नेता जनता का नमक खाते हैं, जनता नेता का नहीं। हिम्मत कैसे हुई पीएम को यह कहने की।
विपक्षी दलों की आलोचना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा में स्पष्टीकरण दिया है कि, मैं उस गरीब मां से कहना चाहता हूं कि, आपने मोदी का नमक नहीं खाया बल्कि आपका वोट नमक आप तक पहुंचा रहा है। जो नमक आपने मुझे खिलाया है, मैं जीवनभर एक बेटे की तरह उसका कर्ज चुकाता रहूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी सभा में ट्विटर पर ट्वीट वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि एक मां ये शब्द बोलती है, यह मेरे लिए शब्द नहीं आशीर्वाद है। मैं उस गरीब मां से कहना चाहता हूं कि आपने मोदी का नमक नहीं खाया बल्कि आपका वोट नमक आप तक पहुंचा रहा है। जो नमक आपने मुझे खिलाया है, मैं जीवनभर एक बेटे की तरह उसका कर्ज चुकाता रहूंगा।
उल्लेखनीय है कि, भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें एक वृद्ध महिला कह रही थीं, ‘मैंने मोदी का नमक खाया है, धोखा नहीं देंगे।’ यह महिला मैनपुरी की रहने वाली है, जिसके वीडियो को बीजेपी उत्तर प्रदेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने भी अपने एक चुनावी सभा में इस वीडियो का जिक्र किया था। जिसके बाद इस वीडियो पर लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।