देहरादून 26 अक्टूबर 2021,
उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी द्वारा 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, जिन राज्यो में कांग्रेस की सरकार है, पहले उनमें प्रियंका गांधी मुफ्त में इलाज करवाये, फिर यूपी के बारे में सोचें। चुनाव आते ही इस तरह के बयान दे रही हैं, जबकि इनकी सरकार में मेडिकल कालेज छोटे जनपदों में नहीं खोला गया। अस्पताल नहीं होने से लोगों को इलाज के अभाव में जान गंवानी पड़ती थी, लेकिन अब नहीं, क्योंकि प्रत्येक जनपदों में वहीं के बच्चे मेडिकल की पढाई कर डाक्टर बनकर जिले सहित देश का नाम रोशन करेंगे। डाक्टरों की कमी को पूरा किये जायेगा।
उन्होंने प्रियंका गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, प्रियंका पहले अपने पति से किसानों की हड़पी हुई जमीन को मुफ्त में वापस करवाये, तब वह मुफ्त में इलाज की बात करे।