बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी रेंजर को लिया हिरासत में,
04 मई 2025,
राजस्थान, भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है। बताया गया कि बीएसएफ यूनिट ने इस पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा।लेकिन अब सीमा सुरक्षा बल की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं करते हुए इसे अफवाह बताया है।
बता दें कि बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से उठा लिया था। भारतीय बलों की ओर से कड़े विरोध के बावजूद पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को सौंपने से इनकार कर दिया था। भारत ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और पाकिस्तानी रेंजर्स से जवान को तुरंत रिहा करने की मांग की लेकिन पड़ोसी देश की तरफ से किसी भी तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिली है।
बीएसएफ जवान को सौंपने के मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच करीब 4-5 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं। लेकिन जवान की वापसी के बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। रेंजर्स के सेक्टर कमांडर को बीएसएफ ने एक विरोध पत्र दिया है।
बताया गया है कि, बीएसएफ जवान ‘किसान गार्ड’ का हिस्सा था, जिसे भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, जो सीमा पर बाड़ के पास अपनी जमीन जोतते हैं।
