महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की बेटी नीलोफर खान मलिक ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को 5 करोड़ रुपये’ मानहानि का नोटिस भेजा ।
देहरादून 11 नवंबर 2021,
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप वाले बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की बेटी नीलोफर खान मलिक ने 5 करोड़ रुपये’ मानहानि का नोटिस भेजा है।
नीलोफर खान मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को ‘मानहानि करने वाले और झूठे आरोपों, मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए कानूनी नोटिस भेज कर 5 करोड़ रुपये’ की मांग की है।
नबाब मलिक और उनकी बेटी नीलोफर मलिक खान ने ट्विटर पर कानूनी नोटिस को शेयर भी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि फडणवीस ने समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाया। जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है। मानहानि के कानूनी नोटिस में कहा गया है कि, देवेंद्र फडणवीस ने जो कहा वैसा कोई भी आरोप एनसीबी की चार्जशीट में नहीं है।
