विपक्षी सांसदों संसद भवन से विजय चौक तक मार्च।
देहरादून 28 मार्च 2023,
दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने तथा अडानी समूह के मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्षी दलों के सांसदों ने सड़क से लेकर संसद तक आज काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया।
विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सांसद सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आज हम इसलिए काले कपड़े में आए हैं, क्योंकि देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। राहुल गांधी की अयोग्यता मामले में कांग्रेस पार्टी और सभी विपक्षी दल एक जुट हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव में जीतकर आए लोगों को डरा-धमका रही है। जो लोग नहीं झुकते हैं उनपर ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है। खड़गे ने आगे कहा कि आज लोकतंत्र का काला दिन है, सरकार ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी का गठन क्यों नहीं करना चाहती है। जबकि वे बहुमत में हैं। इसका मतलब दाल में जरूर कुछ काला है।
