शराब की दुकान को आबकारी नियमों के विपरीत देर रात्रि को खुला रखने पर आबकारी अधिकारी ने कार्यवाही की।

देहरादून 30 सिंतबर 2022,

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा जनपद में शराब की ओवर रेटिंग एवं निर्धारित समय के उपरान्त खुली दुकानों पर कार्यवाही करने तथा शराब की अवैध बिक्री की शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए गए हैं। जिला आबाकरी अधिकारी ने अवगत कराया कि उप निरीक्षक, थाना डालनवाला देहरादून द्वारा अपने पत्र के माध्यम से बताया गया है कि, गत रात्रि में करीब 2.00 बजे गश्त करते हुए रोजगार तिराहे पर स्थित देशी मदिरा दुकान के बाहर कुछ व्यक्ति खड़े हुए मिले। जिन्हें रात्रि में वहां खड़े होने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि वे बीयर लेने आए हैं। दुकान का शटर ऊपर उठवाया गया तो अंदर दो सेल्समैन मौजूद मिले जो पुलिसकर्मियों को देखकर ऊपर की ओर भागने लगे जिन्हें मौके पर पकड़ा गया व इतनी रात्रि में दुकान के अंदर मौजूदगी का कारण पूछा तो कहने लगे वे रात्रि में ओवररेट पर शराब बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाते हैं।

जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकान को आबकारी नियमों के विपरीत जानबूझकर देर रात्रि को ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए खुला रखने पर आबकारी नीति विषयक नियमावली 2021 में दिये गये प्राविधानों का उल्लंघन किया जाना बताया है। जिला आबकारी अधिकारी ने सम्बन्धित अनुज्ञापी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर आबकारी नीति में वर्णित प्राविधानों अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *