संसद पर हमले की 21वीं बरसी पर केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शहीद हुए सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
        देहरादून 13 दिसंबर 2022,
आज के ही दिन 13 दिसंबर 2001 में आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारतीय संसद पर हमला किया गया था। हमले के वक्त संसद में लगभग 100 सांसद और मंत्री मौजूद थे। सुरक्षाबलों ने जान की बाजी लगाकर आतंकवादियों के षड़यंत्र और हमले को विफल कर दिया था। इस हमले में नौ जवान शहीद हुए थे, जबकि हमला करने वाले सभी पांच आतंकी भी मारे गए थे।
संसद पर हमले की 21वीं बरसी पर उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस हमले में शहीद हुए सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा में शहीद हुए हिंदुस्तान के वीर सपूतों को शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। आपका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।”

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                