देहरादून 24 नवंबर 2022,
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में चल रहे चिंतन शिविर के अंतिम दिन की शुरूआत योगा शिविर से हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्य सचिव श्री एस.एस संधु व वरिष्ठ अधिकारीगणों ने योग किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने अकादमी परिसर के अंदर मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवानों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसके पश्चात उन्होंने अन्य लोगों से भी भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
मसूरी में चल रहे “सशक्त उत्तराखण्ड 25” चिंतन शिविर के अंतिम दिन आज वन विभाग एवं कौशल विकास की लघु एवं दीर्घ कालिक योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
प्रमुख वन संरक्षक श्री अनूप मलिक ने बताया कि प्रकृति आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पांच नए डेस्टिनेशन अगले 05 वर्षों में चयनित एवं विकसित किए जाएंगे। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग लिंकेज बनाकर 10 नए डेस्टिनेशन अगले 10 वर्ष में विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकने हेतु स्टेट एक्शन प्लान बनाने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में रैपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया जाएगा।
डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा उद्योग के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रस्तुतिकरण दिया गया। उन्होंने बताया गया कि हरिद्वार एवं पंतनगर सिडकुल में अच्छा काम हो रहा है। इकोनॉमिक डेवलपमेन्ट के लिए स्वरोजगार पर जोर दिया गया है। जीआई टैगिंग बढ़ाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।
सचिव कौशल विकास श्री विजय कुमार यादव ने कहा कि उद्योगों की डिमांड के हिसाब से कौशल विकास विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण और लॉन्ग एवं शॉर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट की व्यवस्थाएं की गई है। फैकल्टी को भी अप स्किलिंग करने की व्यवस्था की जा रही है।
नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल द्वारा पहाड़ी भवन निर्माण शैली को संरक्षित करने और रोजगार देने के उद्देश्य से हुनरशाला पहाड़ों में खोलने का सुझाव दिया गया। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा कौशल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाने का सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, एल फैनई समेत सचिवगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।