देहरादून 07 मई 2023,
कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केवल उनकी ‘जैकेट’ ही मशहूर है और वह दिन में चार बार इसे बदलते हैं।
खड़गे ने पूछा, “गांधी ‘टोपी’ गांधी के कारण प्रसिद्ध हुई. नेहरू शर्ट नेहरू के कारण प्रसिद्ध हुई। सिर्फ आपकी (मोदी) जैकेट ही मशहूर है।आप रोजाना चार जैकेट लाल, पीला, नीला और केसरिया पहनते हैं। ‘मोदी जी इस क्षेत्र और देश का भला करो। क्या कांग्रेस को गाली देने से देश आगे बढ़ेगा? श्री खड़गे ने भारत की आजादी में आरएसएस की भूमिका का जिक्र करते हुए दावा किया कि जब कांग्रेसी अपने प्राणों की आहुति दे रहे थे, तब आरएसएस के नेता सरकारी पद पाने में व्यस्त थे।
श्री खड़गे ने कहा, “मोदी कहते रहते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है। अरे भाई अगर हमने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया होता, तो आप इस देश के प्रधानमंत्री नहीं होते। हम स्वतंत्रता लाए। महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजों से लोहा लिया और हमें स्वतंत्रता दी। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आरोप लगाया, न तो आरएसएस और न ही भाजपा ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। यह हम हैं जिन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी। स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस में से कोई भी जेल नहीं गया, आपकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति कभी फांसी पर नहीं चढ़ा।