देहरादून अक्टूबर
दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर में 12 नवंबर को मतदान होंगे और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। 10 दिसंबर तक मतगणना की प्रक्रिया चलेगी। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है।
चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर 2022,नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर ,नांमांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर , नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर , मतदान 12 नवंबर, मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पूरी चुनाव प्रकिया खत्म होने की तारीख- 10 दिसंबर है।